नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता / आज दिनांक 26 जून 2023 को शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में नशीले पदार्थों के दुरूपयोग और अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर सेमीनार का आयोजन किया गया है। यह संगोष्टी सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण नर्मदापुरम, एन एस एस एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित की गई। इस संगोष्टी में जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक कौशलेश तिवारी, महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन कार्यक्रम समन्वयक डॉ. हर्षा चचाने एवं डॉ. कंचन ठाकुर ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालयीन स्टाफ द्वारा अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। प्राचार्य एवं अतिथि द्वारा छात्राओं को नशा मुक्त समाज के निर्माण की शपथ दिलाई गई। संगोष्ठी में स्वागत भाषण में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन ने कहा कि नशीले पदार्थ हमारे स्वास्थ के लिए तो हानिकारक हैं ही साथ-साथ समाज मे भी इसका चलन एवं उपयोग एक स्वस्थ समाज के निर्माण में बाधक बन रहा है। हमें प्रेरक के रूप में समाज में कार्य करना होगा। यह महाविद्यालय पूर्णतः नशा मुक्त है और महाविद्यालय द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मादक पदार्थों के सेवन से जागरूक रहने के लिए लगातार प्रेरित किया जाता है। महाविद्यालय में नशामुक्ति से संबंधित संबंधित गतिविधियां सतत् संचालित की जा रही हैं। महाविद्यालय में नशामुक्ति समिति का गठन किया गया है जो सतत् निगरानी करती है।
कार्यक्रम के मुख्यवक्ता कौशलेश तिवारी ने विषय को सरल भाषा में व्यस्त करते हुए कहा कि हम समझते तो है लेकिन विवेक का उपयोग नहीं करते। तम्बाकू के नशे से लगभग 54 लाख लोगों की मृत्यु होती हैं। आज ड्रग्स और नशीली दवाओं के व्यापार को सीधे तौर पर हत्त्या तथा बन्दूक हिंसा अपराध की श्रेणी में रखा गया है। हमें स्वयं नशा मुक्त रहते हुए स्वस्थ समाज के निर्मााण में अपनी सहभागिता देनी होगी। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. हर्षा चचाने ने महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी प्रस्तुत की गई। महाविद्यालय द्वारा नशा मुक्ति एवं जन जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला, नुक्कड़ नाटक, रैली एवं नशा मुक्ति से संबंधित प्रतियोगिता आदि गतिविधियां आयोजित की गई जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं की सहभागिता सराहनीय रही है। नुक्कड नाटक में राधिका यादव, दीप्ति कुशवाह, नौशिवा खान, डॉली पवार, पूजा गोस्वामी, शिवानी धुर्वे, शीतल बामने, प्राची, सुहानी कीर, देविका तिवारी, विशाखा शर्मा द्वारा सहभागिता की गई। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. कीर्ति दीक्षित द्वारा एवं आभार रफीक अली द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. विजया देवस्कर, डॉ. नीतू पवार, डॉ. अनिल रजक, दशरथ मीणा, कु. सौम्या चौहान, श्रीमती प्रीति ठाकुर एवं भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722