नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता /नीरजा फौजदार ने बताया कि आज दिनॉंक 26 जून को मॉं नर्मदा सहयोग संस्था ने वारिष के शुरू होते ही वृक्षारोपण का कार्य शुरू किया। क्योकि बारिश के चलते पौधे पेड़ का रूप धारण कर इस धरा को ऑक्सीजन एवं पृथ्वी को ठंडक देने का कार्य करने लगते है। दा सिल्क रिसार्ट के हाईवे पौधे रोपे एवं सिल्क रिसार्ट के मालिक श्री रावत को पौधे प्रदान किये। ताकि पौधे रोपकर राहगीरों को ठंडक मिल सके। पौधे लगाने वालों में मॉं नर्मदा सहयोग संस्था के संरक्षक डॉं. गोपाल प्रसाद खड्डर , संरक्षक सफलता तिवारी , संरक्षक सत्येन्द्र फौजदार, अध्यक्ष नीरजा फौजदार, रामगोपाल चौबे , आशा खणंडेलवाल, मनीष गुप्ता , भारती शर्मा , सुषमा गुप्ता , अनीता आर . एल जैन , शारदा जैन , अनीता अरुण जैन, शैल शर्मा, कमल झा , अशोक श्रीवास्तव, अनन्त चौबे , डॉं. अभिनेष रावत, आशा बाजपेजी, , ममता कुशवाहा, सिमरन अरोरा , रानी अरोरा, अनामिका वर्मा, दुर्गेश परमार आदि उपस्थित थे।