नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
नर्मदापुरम : अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर शास. ई.एफ.ए.एस. एन जी उ. मा. वि. नर्मदापुरम में एसएनजी शाला परिवार और छात्रों के बीच नशा और नशीले पदार्थों 1) दुष्परिणामों को समझाया गया शाला के शिक्षक जी एस पंवार द्वारा नशे की लत कैसे परिवार और धन की बर्बादी कर देता है बताया गया। संस्था प्राचार्य अनुपमा राय ने छात्रों को बताया कि हमारे आसपास के वातावरण को कैसे हम नशामुक्त कर सकते है इसी तारतम्य में संस्था की व्याख्याता सरिता पाल द्वारा नशा मुक्ति हेड शपथ शाला के छात्रों / शिक्षकों/कर्मचारियों द्वारा ली गई और इस दिवस पर प्रण किया गया कि मैं कभी भी नशा और नशीले पदार्थों का सेवन नही करूंगा । कार्यक्रम का संचालन सरिता पाल किया तथा आभार प्रदर्शन नीता द्विवेदी ने किया।