नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
केसला – नागपुर नेशनल हाइवे पर केसला में स्थित हनुमान मंदिर की प्रतिमा को दूसरे नव निर्मित मंदिर में स्थापित की गई हैं । इस हेतु आज केसला गांव में करीब 350 पुलिस फोर्स तैनात किये गए । सड़क किनारे स्थित हनुमान मंदिर व गांव छावनी में तब्दील हो गया था।
आपको बता दे नेशनल हाइवे के बीच मे मंदिर आने के कारण इसे बहुत दिनो से हटाने की कवायद चल रही थी परंतु बजरंग दल ओर स्थानीय लोगो के विरोध के चलते मंदिर शिफ्ट नही हो पा रहा था, ऐसे में प्रशासन के द्वारा नया मंदिर बनाकर आज बड़ी पुलिस व्यवस्था के बीच हनुमान जी की प्रतिमा स्थान्तरित की गई । प्रशासन द्वारा निर्मित आकर्षक मंदिर पर स्थानीय लोगों ने मंदिर की गुणवत्ता को लेकर इसकी शिकायत प्रशासन को दी थी। प्रशासन ने इसकी जांच करवा कर ओ के किया है। अंततः जिला प्रशासन ने पूरी सूझ बूझ का परिचय देते हुए कलेक्टर नीरज सिंह के कुशल मार्गदर्शन में कर्मकांडी ब्राह्मणों के माध्यम से बाजे गाजे के साथ प्रतिमाओं को नए मंदिर में स्थापित किया। तो वहीं मुख्य मार्ग पर स्थित पुराने मंदिर को तोड़ा गया। केसला गांव को मुख्य मार्ग से बैरिकेट लगाकर बंद किया गया। नागपुर एवम भोपाल की ओर से आने वाले ट्रैफिक को 5 किलोमीटर दूर रोका गया। पुलिस का बल पूरे साजो सामान के साथ तैयार था । परंतु कोई अनहोनी घटना नहीं घटी केसला के अलावा इटारसी, पथरौटा, तवानगर, सिवनी मालवा समेत पुलिस लाइन से बड़ी संख्या में फोर्स बुलाया गया । मोके पर एडिशनल एस पी अवधेश प्रताप सिंह और अपर कलेक्टर एस एस रावत मोके पर मौजूद रहे ।