सीवनी मालवा
नगर पालिका ने बांटे लाडली बहनाओ को बदबूदार भोजन ,,,,महिला हुई बीमार,, उल्टी की
संवाददाता अरुण कश्यप
सीवनी मालवा
सिवनी मालवा नगर पालिका सिवनी मालवा मैं सीएम शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम मैं मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना हितग्राही सम्मेलन एवं विकास कार्यक्रम मैं आई बाढ़ की महिला एवं क्षेत्र की महिलाओं को नगर पालिका सिवनी मालवा के अधिकारी कर्मचारियों ने बदबूदार खाना पैकेट में भरकर दीया भोजन को खाते ही लाडली बहनों को बदबू एवं उल्टी होने लगी सूचना मिलते ही मौके पर खड़े व्यक्तियों ने शिकायत की एवं खाने की जांच कराई गई जिसमें पुडी एवं आलू की सब्जी मैं बदबू आ रही थी लाडली बहनों ने इसकी शिकायत की पार्षद किरण बाथव एवं विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल शिव राठौर एवं अनूप यदुवंशी ने इसकी शिकायत नगर पालिका सीएमओ शीतल भलावी से की एवं इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही उन्होंने भी भोजन की गुणवत्ता पर सवाल खड़े किए किरण बाथव ने पूरी जानकारी नगर पालिका सीएमओ शीतल भलावी वह बताएं एवं शिव राठौर एवं स्वरूप यदुवंशी ने नगर पालिका के द्वारा दिए हुए भोजन की गुणवत्ता एवं भोजन बनाने वाले पर सवाल खड़े किए एवं उनका कहना था कि भोजन बांटने से पहले भोजन को चेक किया जाना बहुत ही जरूरी था भोजन को चेक क्यों नहीं किया गया इसके पीछे नगरपालिका के अधिकारियों की लापरवाही सामने आती है एवं नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी लापरवाही की हद पार कर रहे हैं किरण बाथव एवं पत्रकार की टीम सीएमओ शीतल भलावी से मिले एवं नगर पालिका के द्वारा जो भोजन बांटा जा रहा था उसे रखवाया गया एवं लाडली बहनों ने भोजन खाया था उनसे वापस लिया गया एवं भोजन की गुणवत्ता को सुधारा गया जिन लाडली बहनों ने भोजन को खाकर उल्टी की थी उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया एवं भोजन बनाने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की गई एवं भोजन की गुणवत्ता पर सवाल उठाए गए बदबूदार भोजन को तुरंत बाटने से रोका गया
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर