नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /आज दिनॉंक 28 जुलाई को मॉं नर्मदा सहयोग संस्था ने विश्व प्रकृति दिवस पर सभी मेमबर ने मिलकर शपथ ली कि हम सब प्रकृति संरक्षण में अपना पूरा पूरा योगदान देगें एवं विलुप्त हो रहै जीव जंतुओं तथा पेड़ पौधे वनस्पति के संरक्षण एंव संवर्धन के लिये एक दूसरे को जागरूक करेगें। प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट कर दायित्वों का निर्वाहन करेगें। साथ में सभी ने मिलकर पौधे रौपे। इस आयोजन में संरक्षक डॉं. गोपाल प्रसाद खड्डर , संरक्षक सफलता तिबारी , अध्यक्ष नीरजा फौजदार , रामगोपाल चौबे , राजेश पुर्विया , भारती शर्मा , सुषमा गुप्ता , अनीता आर एल जैन , आशा खणंडेलवाल, वंदना शर्मा , उषा अग्रवाल, रानी आरोरा , अनामिका वर्मा , अल्पना सक्सेना , आशा बाजपेयी , ममता कुशवाहा , सिमरन अरोरा , अन्नता चौबे , मनीष गुप्ता , अशोक श्रीवास्तव, विपिन मंहत आदि उपस्थित थे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722