नर्मदापुरम / प्रदीप गुप्ता / बजरंग दल शौर्य यात्रा कल दिनांक 10 सितंबर दिन रविवार को सायं 4:30 बजे भोपाल चौराहा पर पहुंचेगी। वहां से बजरंग दल द्वारा विशाल भगवा वाहन रैली नर्मदापुरम नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई 5:30 बजे सातरास्ता काली मंदिर पर पहुंचेगी। जहां पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा विशाल धर्म जागरण सभा होगी, जिसका मार्गदर्शन पूज्य संतों द्वारा किया जाएगा। धर्म जागरण सभा को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रांतीय अधिकारी द्वारा संबोधित किया जाएगा। धर्म जागरण सभा के आयोजन के संबंध में जिला धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख प्रखर राज शर्मा द्वारा यह जानकारी अवगत कराई गई।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722