इटारसी : प्राइवेट स्कूल यदि बंद आंदोलन में शामिल होते हैं तो वह आर टी ई के किस नियम का उल्लंघन कर रहे हैं इस के बारे में जानिए । इस नियम के अंतर्गत शिक्षक कर्तव्य निर्वहन का नियमित अध्यापन में बाधा डालना हैं । जिसका उल्लेख मध्य प्रदेश राजपत्र के नियम 12(2)(ग)(7)(ट) मैं हैं, जिसके अंतर्गत स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा स्कूल के शिक्षकों की नियमितता और समय पालन मैं बाधा डालना हैं ।
अत: स्कूल बंद आंदोलन से स्पष्ट होता है कि इस नियम के परिपालन करवाने में स्कूल प्रबंधन समिति एवं स्कूल संचालक का उल्लंघन हैं । गौरतलब है कि इस उल्लंघन पर स्कूल संचालक के साथ-साथ स्कूल में कार्यरत शिक्षकों पर भी कार्यवाही हो सकती है।