नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /नर्मदा कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत “सशक्त लोकतंत्र के लिए अनिवार्य मतदान” विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई । विद्यार्थियों ने अनिवार्य मतदान पर अपने तर्क प्रस्तुत किये। जिसमें पक्ष में स्वीटी गंगले और विपक्ष में केतन यादव प्रथम स्थान पर रहे। महाविद्यालय निर्वाचन नोडल अधिकारी डॉ. आर एस बोहरे ने अपने संबोधन में कहा कि मतदान का प्रतिशत ही देश और समाज की साक्षरता और जागरूकता को निर्धारित करता है । जब हर व्यक्ति बूथ तक जाता है तभी चौंकाने वाले परिणाम हमारे समक्ष होते हैं। अन्यथा चुनाव के प्रति उदासीनता का प्रतिफल जनता को गलत प्रत्याशी के चयन के पश्चात देखने को मिलता है। डॉ. हंसा व्यास, डॉ. के जी मिश्र ने क्रमशः संयुक्त रूप से विद्यार्थियों को बताया कि मतदान एक संवैधानिक कर्तव्य है। जो 18 वर्ष के वयस्कों को मताधिकार के रूप में प्राप्त हुआ है। अतः चुनाव से ही देश और प्रदेश को नेतृत्व क्षमता वाला व्यक्तित्व मिल सकता है जो सांस्कृतिक धरोहरों के साथ देश को विकास की ओर ले जा सकता है। देवांश बैरागी ने संचालन तथा डॉ प्रीति आनंद उदयपुरे ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अरुण अहिरवार, सागर, सुहानी, सौरभ लौवंशी, विकास पटेल, दीपक असवारे, नीलिमा दामडे, अंकित , राधिका विद्यार्थियों सहित डॉ. अर्पणा श्रीवास्तव, रागिनी मालवीय, रूपाली शर्मा उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722