नर्मदापुरम/ प्रदीप गुप्ता /आज गायत्री शक्तिपीठ नर्मदापुरम पर जिला समन्वय समिति सदस्यों और तहसील समन्वयकों की बैठक संपन्न हुई। उसमें मातृशक्ति अखंड दीप श्रद्धा संवर्धन जो यात्रा निकाली जा रही है उसके संबंध में यहां पर सभी सदस्यों को दायित्व सौंपा गया और सभी से यह निवेदन किया है कि वह अपने- अपने टीम बनाकर पंचायत में भ्रमण करें और यात्रा के संदर्भ में विस्तृत तथा माताजी की जन्मशताब्दी एवं अखंड दीपक की जन्म शताब्दी के बारे में गायत्री परिवार मिशन के बारे में जानकारी दी गईं। बैठक में जिला समन्वयक सुबोध बरोलिया जिला युवा प्रकोष्ठ प्रभारी चंद्र मोहन गौर, अनुराग मिश्रा, ओ पी गौर, डीसी बाईया, यूके सिंह, रामकुमार सोनी, महेश गौर, केशव संध्या, मांगरोल इटारसी से लखन पटेल, राजेश चौरे घनश्याम आदि वरिष्ठ परिजनों ने भाग लिया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722