**निर्मल ग्राम पंचायत सेल में आज अक्षत कलश यात्रा निकाल बांटे अयोध्या से आए पीले चावल*
डोलरिया/नर्मदापुरम/ प्रवीण गौर /श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर घर-घर पीले चावल बांटने व निमंत्रण देने का अभियान चल रहा है। इसी सिलसिले में निर्मल ग्राम पंचायत सेल मैं भगवा ध्वज लहराते हुए मातृशक्ति ने अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत को प्रत्येक घर तक पहुंचाया। ग्राम के वरिष्ठ पंडित जी श्री सुदामा दुबे जी ने बताया कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आज हम उन पूजित अक्षतों का स्वागत कर रहे हैं, जिनका प्रयोग अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के समय किया जा रहा है। हमें मंदिर के लिए बहुत संघर्ष और लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी, उसके बाद यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है। निर्मल ग्राम के सरपंच श्री नीलेश ने बताया कि संपूर्ण देश राममयी हो रहा है। पूरे देश में 500 साल के संघर्ष का समापन, राम राज्य की स्थापना, भव्य राम मंदिर का सपना पूरा हो रहा है। रामलला अब महल में विराजमान होने वाले हैं। भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए सभी उत्साहित हैं। इस अवसर पर पर ग्राम के सभी वरिष्ठ जन एवं महिलाएं एवं बुजुर्ग बच्चे आदि बड़ी संख्या में रामभक्त मौजूद रहे एवं बड़े ही धूमधाम से ग्राम की सभी गलियों में कलश यात्रा का भ्रमण कर श्री खेड़ापति माता मंदिर में स्थापित किया।