नर्मदापुरम /प्रदीप गुप्ता /दिनांक 19 जनवरी 2024 दिन शुक्रवार को विवेकानंद युवा सप्ताह में स्वदेशी जागरण मंच नर्मदापुरम द्वारा सेमिरिटन विद्यालय , ‘चैम्पियन पब्लिक स्कूल एवं नर्मदावैली स्कूल में स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत छात्रों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया और ‘माय एस बी ए,से छात्रों को वालेटियर बनाया गया । इस अवसर पर विभाग संयोजक डाॅ. योगेश मोहन सेठा ने स्वदेशी उत्पाद अपनाने को कहा और स्वदेशी के नारे लगवाये । हेमंत रावत संघटक ने छात्रों को देश की आर्थिक स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकारी नौकरियां केवल तीन प्रतिशत ही है। अतः हमें स्वरोजगार डाल कर अपने अन्य साथियों को भी रोजगार देना चाहिए । तहसील संयोजक संजय शर्मा ने छात्रों को स्वदेशी जागरण मंच, स्वावलंबी भारत अभियान के बारे मे विस्तृत जानकारी दी तथा ‘माय एस बीए की प्रक्रिया समझाई। हेमंत दुबे नगर संयोजक द्वारा छात्रों को माय एसबीए एप से जुडकर स्वरोजगार अपनाने व स्वदेशी वस्तु खरीदने का आग्रह किया । उन्होंने सामान्य ज्ञान प्रश्नावली मे सम्मिलित होने के लिए छात्रों का आव्हान किया । इस अवसर पर आयुश दुबे, अमन राजपूत एवं विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाऐ भी उपस्थित रहे ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722