इटारसी: श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत रानी अवंती संस्था में अखिल भारत हिंदू महासभा के तत्वाधान में श्री राम आनंदोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उत्सव का शुभारंभ अतिथि हिन्दू महासभा प्रदेश सदस्यता प्रभारी कन्हैयालाल रैकवार एवं संभागीय अध्यक्ष डॉ प्रताप सिंह वर्मा के द्वारा श्री राम दरबार को तिलक लगाकर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर महा आरती के भव्य आयोजन मैं सैकड़ो धर्म प्रेमी बंधु सम्मिलित हुए। महा आरती का शुभारंभ अभिषेक कनोजिया प्रदेश अध्यक्ष रजक समाज एवं जिला उपाध्यक्ष भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा किया गया। इस अवसर पर रानी अवन्ति शाइनिंग स्टार के कलाकारों द्वारा भव्य राम दरबार झांकी प्रस्तुत की गई एवं राम धुन पर सांस्कृतिक सामूहिक नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत हुए।
कार्यक्रम के दौरान इटारसी हिन्दू महासभा वार्ड क्रमांक 5 के अध्यक्ष के लिए मधुसूदन गौर को नियुक्त किया गया । कार्यक्रम में अखिल भारत हिंदू महासभा इटारसी नगर अध्यक्ष आशीष प्रजापति, जिला अध्यक्ष भीम सिंह मुनियार, जिला महामंत्री ठाकुर भारत सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य उदय मसानिया, देवेंद्र चौरे, सरिता गौर, संजू लिल्हारे, उषा वर्मा, कंचन राय, देविका मिश्रा, प्रेमलता पटेल, शिखा सोलंकी, अंजलि कौशल, काजल सारवान, हर्षिला रत्नाकर के साथ अनेक कार्यकर्ता सदस्य गण उपस्थित रहे।