इटारसी : माँ सरस्वती का प्राकट्य उत्सव बसंत पंचमी का पर्व रानी अवन्ति स्कूल में देवी आराधना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारत हिंदू महासभा नगर संगठन मंत्री जितेंद्र मालवीय ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। विद्यार्थियों द्वारा माँ सरस्वती स्तुति एवं वंदना गीत प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने कहा के माँ सरस्वती की स्तुति वंदना के साथ ही हमें प्रतिदिन विद्या आरंभ कार्य करना चाहिए जिससे कि संस्कारिक रूप से हमें नई ऊर्जा के साथ तीव्र स्मरण शक्ति द्वारा विधा की प्राप्ति होती हैं । इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य देवेंद्र चौरे कोऑर्डिनेटर सरिता गौर, देविका मिश्रा, शिखा सोलंकी, प्रेमलता पटेल, काजल सारवान, अंजलि कौशल, कंचन रॉय, हर्षिला रत्नाकर मुख्य रूप से उपस्थित रहे।