नर्मदापुरम: मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन दारूल उलूम देवबंद पर प्रतिबंध लगाने हेतु अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश के नाम का ज्ञापन नर्मदापुरम तहसीलदार सत्य श्री तोमर को दिया गया। ज्ञापन में उल्लेखित किया गया कि कुछ दिनों पूर्व मुस्लिम कट्टरपंथी संगठन दारूल उलूम देवबंद ने भारत में गजवा ए हिंद यानी भारत में गृह युद्ध कर भारत पर कब्जा करने का फतवा जारी किया है । दारूल उलूम देवबंद कोई छोटा संगठन नहीं है। यह दुनिया के 35 देशो को चलाता है । वहाँ कट्टरपंथी वहाबी विचारधारा को बढाने के लिये कार्य करता है, लेकिन हमें विश्वास है कि वर्तमान सरकार के होते हुए इनके मंसूबे सफल होना संभव तो नही है लेकिन इन लोगो ने कई बार अपने खूनी मंसूबो से देश में शांतिप्रिय हिंदू समाज को बहुत नुकसान पहुँचाया है ।
इस संगठन के लोग भारत में न्यायिक और प्रशासनिक व्यवस्था एवं सरकारों द्वारा किये जा रहे निष्पक्ष कार्यों में बाधा डालने के लिये देश के मुस्लिम समुदाय को भडकाकर देश भर में दंगे फसाद करवाना चाहते हैं। यह लोग वर्षों से लंबित राम मंदिर, धारा 370, समान नागरिक संहिता, काशी विश्वनाथ और अन्य विवादित मुद्दो के समाधान होने से और इनकी हार होने से देश में नफरत का वातावरण निर्माण करने के प्रयास कर रहे हैं और इनके इस षडयंत्र के कारण यह लोग देश में कई स्थानों पर दंगा भडका सकते हैं। इन लोगो ने पूर्व के कुछ वर्षों में दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर,मुजफ्फरनगर, राजस्थान, खरगोन और देश के अन्य हिस्सों में जान बूझकर दंगा करवाया। दिल्ली में जब अमेरिका के राष्ट्रपति आये थे उस समय दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी उस समय भी इन लोगो ने षडयंत्र पूर्वक पूर्व नियोजित तैयारी कर दंगा किया और हिन्दू समाज के घर, दुकान व्यवसायिक प्रतिष्ठान जला दिये । कई निर्दोष लोगो की हत्याये कर दी महिलाओं के रेप किये यहां तक की पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी इन लोगो ने । इतना बडा षडयंत्र कर दंगा करवा दिया था तब इनके षडयंत्र के सामने देश की सभी इंटेलिजेंस एजेसियां भी फेल हो गई थी, जिन्हे इनके इतने बडे षडयंत्र की खबर तक नहीं लगी ।
उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा अभी तक इनते बडे षडयंत्र करने पर इनके विरुद्ध सिर्फ एक एफ.आई.आर दर्ज की गई है। अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नही हुई है जबकि दारूल उलूम देवबंद ने देश के मुसलमानो को दंगो की तैयारी करने का अपना मेसेज दे दिया है । हमारी मांग है इस संस्था पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाये ।
हिन्दू महासभा ने प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारो ने मुसलमानो की इस घोषणा को गंभीरता से नहीं लिया तो बहुत भयंकर परिणाम हो सकते है और जिसका नुकसान हिन्दू समाज को उठाना पडेगा जो अब हिन्दु समाज सहन नहीं करेगा ।
हम आपके माध्यम से दारूल उलूम देवबंद और देश भर के कट्टरपंथीयो, जेहादियों को यह बता देना चाहे हैं कि अगर इस बार जेहादी मुसलमानो ने देश में दंगा फैलाने और शांतिप्रिय हिन्दू समाज को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया तो फिर हिन्दू समाज चुप नहीं बैठेगा ओर इन जहादियों को भारत के किसी भी कोने में छुपने लिये जगह नही मिलेगी, भारत में इनकी विचारधारा का नाम लेने वाला कोई नही होगा ।
इस कट्टरपंथी को बढावा देने वाली इनकी विचारधारा को ही हिन्दू समाज द्वारा समाप्त कर दिया जायेगा । अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश महामंत्री कन्हैयालाल रैकवार ने बताया कि के मध्य प्रदेश के समस्त जिला केन्द्रो पर ज्ञापन देकर इस संगठन पर प्रतिबंध लगाने की कार्यवाही की मांग की जा रही है। इस अवसर पर संभागीय अध्यक्ष डॉ. प्रताप सिंह वर्मा, जिला महामंत्री भारत सिंह राजपूत, जिला कार्यकारी अध्यक्ष उदय मसानिया, जिला सहमंत्री राजा प्रजापति, जिला कार्यकारिणी सदस्य नरेश मेहरा, इटारसी नगर संगठन मंत्री जितेंद्र मालवीय, नगर अध्यक्ष नर्मदापुरम जतिन चौरे, नगर सह मंत्री प्रमोद शर्मा, राकेश सावल्ले, नगर कार्यकारिणी सदस्य इटारसी बंटी धुर्वे, राहुल अरमा, जितेन्द्र राजपूत उपस्थित रहे।