ब्रेकिंग न्यूज़ नर्मदा समय नर्मदा पुरम प्रवीण गौर की ख़ास रिपोर्ट*
सिवनी मालवा आवली घाट मे आज भोपाल से आवली घाट नहाने आय तीन युवक जानकारी के अनुसार चार लोग एक महिला थी जिसमें से एक लड़का डूब गया है भोपाल का रहना बताया जा रहे थे आवली घाट नर्मदा नदी में नहाते समय एक युवक की डूबने से हुई मौत तीन सुरक्षित गोताखोर द्वारा युवक ढूंढा जा रहा है मौके पर पहुंचे सिवनी मालवा थाना प्रभारी समस्त पुलिस स्टाफ के साथ प्रभारी के साथ गोताखोर एवं एसडीआरएफ टीम उपस्थित तलाश जारी।