- डोलरिया नर्मदापूरम रिपोर्ट प्रवीण गौर
*आज डोलरिया शासकीय महाविद्यालय डोलरिया में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया
शासकीय महाविद्याल डोलरिया में आज दीक्षारंभ का कार्यक्रम आयोजित किया जो दिनांक 01/07/2024 से 03/07/2024 तक चलेगा इसमें उपस्थित भाजपा नेता शिवा जिला पंचायत सदस्य राजपूत देवेंद्र राजपूत श्री ग्राम पंचायत सेल सरपंच निलेश गोर ओम प्रकाश गौर डोलरिया सरपंच सरपंच आवरी मिसरोद सरपंच एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे थाना प्रभारी डोलरिया खुमान सिंह पटेल जी ने आए नए कानून एवं धाराओ की जानकारी दी शासकीय महाविद्यालय डोलरिया प्राचार्य डॉक्टर मोहर सिंह हिण्डोलिया
विनोद राय डॉक्टर कृष्णा राज चौहान श्रीमती प्रेमलता पाटील डॉक्टर शैलेंद्र कुमार मालवीय डॉक्टर पंकज कुमार साहू डॉक्टर वंदना नामदेव श्री कुलदीप सिंह भदोरिया श्री गौरव वर्मा एवं वृक्षारोपण कर राष्ट्रीय गान किया