नर्मदापुरम / आज जिले में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के उपलक्ष्य में बड़े भारी जनसमूह के द्वारा हर्षोल्लास के साथ विभिन्न थाना क्षेत्रों में रथ यात्रा निकाली गई। जिसमें जिले के थानों द्वारा फिक्स पिकेट, मोबाईल पार्टी पेट्रोलिंग एवं चीता मोबाईल द्वारा सतत भ्रमण कर रथ यात्रा के दौरान समुचित कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा इंतजाम किये गये एवं 14 सी.एम. हेल्पवलाईन के निराकरण की कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन में दिनांक 07.07.2024 को अनुभाग इटारसी के थाना इटारसी पुलिस द्वारा धारा 126/135 BNSS के अंतर्गत 10 व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर 10 मुकदमा तैयार कराकर तहसील पेश किए गए है एवं इटारसी पुलिस द्वारा गुम इंसान क्र. 69/24 के गुम इसान निवासी खेड़ा इटारसी तथा गुम इंसान क्र.65/24 के गुम इसान निवासी राममंदिर के पीछे पुरानी इटारसी को ढूंढा गया । अनुभाग नर्मदापुरम के कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 555/23 धारा 115(2), 118(1), 296,3(5),351(2) बी. एन. एस में 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया। अनुभाग सोहागपुर के थाना सोहागुपर गुम इसान क्रमांक 78/24 में गुमशुदा निवासी ग्राम बारंगी को ढूंढ़ कर गुमशुदा के पिता को सुपुर्द किया गया एवं थाना सोहागुपर ने न्यायालय द्वारा जारी एमजेसी क्रमांक 0042/22 धारा 125 (3) सीआरपीसी में जारी गिरफ्तारी वारंट में आरोपी उम्र 30 साल निवासी ग्राम नवलगांव थाना सोहागपुर को गिरफ्तार कर दिनांक 06.07.2024 को न्यायलय पेश किया व जेल वारंट जारी होने पर जेल भेजा गया एवं अनुभाग के थाना माखन नगर द्वारा थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने एवं परिसंती कायम रखने हेतु अनावेदकों को बांड ओवर करने हेतु धारा 126, 135 (3) में बीएनएसएस के तहत तीन प्रकरण तैयार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है तथा माखननगर द्वारा गुम इंसान क्रमांक 57/20 में गुमशुदा निवासी शुक्र वाला फॉर्म को ढूंढा गया। जिला नर्मदापुरम में यातायात पुलिस द्वारा 26 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुये रूपये 13,900/- का जुर्माना वसूला गया।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722