लाडली बहनों का शुभ सावन
डोलरिया से प्रवीण गौर की ख़ास रिपोर्ट मिसरोद/सिवनी मालवा विधान सभा के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मिसरोद माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लाडली बहना कार्यक्रम के अन्तर्गत सभी बहनों ने भाई को बंधी रखी में मिसरोद पंचायत किया गया आयोजित जिसमें सरपंच श्रीमती राजकुमारी पवार w/o घासीराम पवार उप सरपंच श्री सुनील गौर जनपद सदस्य श्री मदन मोहन गुबरेले पंच श्री गणेश गौर हेमंत गौर जितेंद्र पवार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ज्योति गौर श्रीमती माया चौधरी सहायिका संगीता चौधरी ललिता चौधरी नमिता चौधरी मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सचिव चंदू रघुवंशी सहायक सचिव अभिषेक गोर एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।