सिवनी मालवा के डोलरिया प्रवीण गौर ख़ास रिपोर्ट*भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आहान पर हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा की रैली शासकीय हाई स्कूल एवं कार्यालय ग्राम पंचायत सेल से ग्राम सेल की माता मंदिर तक सफल आयोजन संपन्न किया गया*
सिवनी मालवा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले तहसील डोलरिया के निर्मल ग्राम पंचायत सेल में हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा है सरपंच श्री निलेश गोर सचिव भारती गौर ग्राम में ग्राम में प्रस्फुटन समिति समिति के के अध्यक्ष प्रवीण गौर सचिव ओम प्रकाश गौर
सतीश गौर बदामी लाल साध जी राजकुमार गौड़ हर्ष गौर श्री ओम गौर आत्माराम एवं ग्राम के नवयुवक के द्वारा ग्राम में ट्रैक्टरों के द्वारा हर घर घर तिरंगा की विशाल रैली निकाल कर कार्यक्रम को ऊर्जा प्रदान की
जिसमें समस्त ग्राम के ग्रामीण जन एवं संस्था के विद्यार्थी स्कूल स्टाफ एवं ग्राम के सरपंच सचिव एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता समस्त कर्मचारी और ग्राम के बड़े बुजुर्ग और आशा कार्यकर्ता एवं ट्रैक्टर ड्राइवर भाइयों का बहुत योगदान रहा l