संस्था नितिन सांई हाईस्कूल मिसरोद में शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मिसरोद डोलरिया से प्रवीण गौरकी ख़ास रिपोर्ट/ मिसरोद जिसमें ईश्वर तुल्य पिता जी को सम्मानित किया गया।मेरे लिए मेरे पिता गुरु भी हैं जिन्होंने मजदूरी करके, संघर्षमय जीवन के सफर में हमेशा मुझे अच्छे संस्कार देकर पढ़ाया लिखाया ओर इस काबिल बनाया कि आज नितिन सांई हाईस्कूल मिसरोद में लगभग 25 गांवों के बच्चों को चरित्रवान शिक्षा देकर नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
जिन्हें गांव में उनके सभी साथी प्रेम से मास्टर कहकर बुलाते हैं।
आज उन्होंने “मास्टर” शब्द को सकारात्मक मनोविज्ञान में, एक सार्थक शब्द जिसका संबंध जीवन के उद्देश्य, महत्व, पूर्ति और संतुष्टि से होता है। उसको पूरा किया।
ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें हमेशा स्वस्थ रखें। उनका मार्गदर्शन ऐसे ही मिलता रहे।