नर्मदापुरम / थाना इटारसी पुलिस के द्वारा अवैध शराब बनाने वालो के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 81 लीटर कीमत 8100/- की पृथक पृथक जप्त कर धारा 34(1) आबकारी एक्ट के 06 अपराध कायम कर विवेचना में लिए गए। थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा अवैध शराब रेड कार्यवाही के दौरान 06 प्रकरण पंजीबद्ध किए जाकर 06 आरोपीयों के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब एवम 14 लीटर देशी मदिरा कुल 24 लीटर अवैध शराब कीमत 5620/-रु की अवैध शराब जप्त की गई । तथा 12 सीएम हेल्पलाईन का निराकरण की कार्यवाही की गई । पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन में दिनांक 06-09-2024 को अनुभाग इटारसी के अंतर्गत थाना इटारसी पुलिस के द्वारा अवैध शराब बनाने वालो के विरुद्ध धरपकड अभियान चलाया गया। जिसमें आरोपी मोहनदास पिता हरिदास कुचबंदिया के कब्जे से 5 लीटर हाथ भट्टी महुआ की बनी शराब कीमती 500/- रुपए आरोपी भगवानसिंह पिता रंजीतसिंह के कब्जे से 4 लीटर हाथ भट्टी महुआ की बनी शराब कीमती 400/- रुपए, आरोपीया के कब्जे से 4 लीटर हाथ भट्टी महुआ की बनी शराब कीमती 400/- रुपए, आरोपी गब्बर कुचबंदिया के कब्जे से 4 लीटर हाथ भट्टी महुआ की बनी शराब कीमती 400/- रुपए आरोपी सचिन पिता मोहनलाल यादव के कब्जे से 4 लीटर हाथ भट्टी महुआ की बनी शराब कीमत 400/- रुपए तथा आरोपी राहुल पिता छोटेलाल खरे उम्र 23 साल निवासी नाला मोहल्ला इटारसी के कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी महुआ की बनी शराब कीमत 6000/- रुपए कुल 81 लीटर कीमत 81000/- की पृथक पृथक जप्त कर धारा 34 (1) आवकारी एक्ट के 06 अपराध कायम कर विवेचना में लिए गए एवं अवैध हथियार रखने वालो के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया गया। जिसमें आरोपी राजाकुमार पिता राजाराम कटारे निवासी ग्वालटोली नर्मदापुरम के कब्जे से एक चाकू, आरोपी मासूम अली पिता अब्बास अली निवासी ईरानी डेरा इटारसी के कब्जे से एक चाकू, आरोपी अनिकेत उर्फ पवन पिता पप्पू सिंह भदौरिया उम्र 23 साल निवासी नाला मोहल्ला इटारसी, आरोपी विकास पिता सोहन सिंह राजपूत 31 साल निवासी नर्मदा कालोनी ग्वालटोली नर्मदापुरम के अवैध रुप से अपने अपने कब्जे में रखे पाए जाने से पृथक पृथक जप्त कर पृथक पृथक धारा 25 आर्म्स एक्ट के कुल 04 चाकू जप्त कर पृथक पृथक 04 अपराध कायम कर विवेचना में लिये गए। अनुभाग पिपरिया के अंतर्गत थाना पिपरिया पुलिस के द्वारा अवैध शराब बनाने वालो के विरुद्ध धरपकड़ अभियान चलाया गया। जिसमें आरोपी बसंत पिता गौरीशंकर ठाकुर निवासी पुरानी बस्ती से 07 लीटर हाथ भट्टी महुआ की कीमत 700 रुपए की शराब एवं दयाशंकर पिता बालमुकुंद केवट निवासी साड़ियां से 05 लीटर हाथ भट्टी महुआ की शराब कीमत 500 रुपए की जप्त गई। हाथ भट्टी महुआ की बनी शराब की पृथक पृथक जप्त कर पृथक पृथक अपराध धारा 34(1) आवकारी एक्ट के 02 अपराध कायम कर विवेचना में लिए गए। अनुभाग नर्मदापुरम के अंतर्गत थाना कोतवाली पुलिस के द्वारा अवैध शराब रेड कार्यवाही के दौरान 06 प्रकरण पंजीबद्ध किए जाकर 06 आरोपीयों के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब एवम 14 लीटर देशी मदिरा कुल 24 लीटर अवैध शराब कीमत 5620/-रु की अवैध शराब जप्त की गई एवं देहात पुलिस के द्वारा जुआ अधिनियम के तहत 01 प्रकरण बनाकर 400 रुपए नगदी जप्त किए गए । जिला नर्मदापुरम में यातायात पुलिस द्वारा 23 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुये 9900/- रूपये का जुर्माना वसूला गया। एवं जिला नर्मदापुरम के अलग-अलग थानों द्वारा जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले के 120 व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722