नर्मदापुरम / भारतीय मजदूर संघ की बैठक चक्कर रोड जिझोतिया ब्राह्मण धर्मशाला में दिनांक 06/09/2024 दिन शुक्रवार को सम्पन्न हुई । बैठक में भारतीय मजदूर संघ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति वंदना राजोरिया भारतीय मजदूर संघ के विभाग प्रमुख जितेन्द्र सोनी संभागीय अध्यक्ष राजेश चौरे एवम् दशरथ तिवारी (वरिष्ठ नगरिक परिसंघ) की गरिमामयी उपस्थिति में निर्वाचन का कार्य सम्पन्न हुआ। इससे पूर्व भगवान विश्वकर्मा भारत माता एवं दत्तोंपंत ठेंगड़ी जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर कर अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया तदोपरांत अतिथियों का शाल श्रीफल से अभिनंदन किया गया । इसके पश्चात अतिथियों का कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों द्वारा परिचय दिया गया। भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष नृपेंद्र सिंह द्वारा जिला कार्यकारिणी को भंग किया गया। इसके बाद निर्वाचन की प्रकिया आरंभ की गई निर्वाचन में सभी सदस्यों द्वारा भारत माता की जय घोष के साथ नई कार्यकारिणी को सर्व सम्मति से मान्य किया गया। श्रीमति वंदना राजोरिया एवं जितेन्द्र सोनी द्वारा नई कार्यकारिणी के सदस्यों का शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया तथा पूरी कार्यकारिणी को बधाई दी। श्रीमति वंदना राजोरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय मजदूर संघ एक राष्ट्रवादी संगठन है। हमें संघ की मर्यादा में रहकर कार्य करना है। जितेन्द्र सोनी ने कहा कि मुझे लगता है कि अब नई कार्यकारिणी उत्साह के साथ कार्य करेंगी तथा हमें सभी क्षेत्रों को जोड़कर मजदूर हित राष्ट्र हित मे काम करना है तभी हमारा संगठन मजबूत होगा। जिला अध्यक्ष एव जिला महामंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि पूरी ऊर्जा के साथ संगठन के हित में कार्य करेंगे इस दौरान राज्य कर्मचारी संघ के जिला सचिव सुंदरनारायण शर्मा वनवासी ग्रामीण मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री जितेन्द्र ठाकुर, प्रतिभूति कागज कारखाने से संजय उपाध्याय, वरिष्ठ नागरिक परिषद से दशरथ तिवारी, रेलवे से श्रीमती कुंती विश्वकर्मा एवम् महिला बाल विकास से श्रीमती अनिता मिश्रा व श्रीमती रंजना रावत पोस्ट आफिस से एस के शर्मा , पवनसिंह बिजली विभाग से पुलिग शास्त्री नगर पालिका से मूर्ति सिंह राजपूत एवं महेश वर्मा, बनवासी ग्रामीण मजदूर संघ से लक्ष्मण , सत्यम धुर्वे एवं भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। भारतीय मजदूर संघ जिला नर्मदापुरम की नवीन कार्यकारिणी एवम् पर्यावरण मंच व सर्वधर्म समादर मंच के पदाधिकारियों को सूची निम्नानुसार है।
अध्यक्ष – नृपेंद्र सिंह,
उपाध्यक्ष- श्रीमती अर्चना राजपूत , जितेंद्र ठाकुर, दाताराम सागर।
जिलामंत्री- योगेंद्र शर्मा
जिला सहमंत्री- अरुण मालवीय, शिवम उपाध्याय श्रीमती नीलू राजवंशी।
कोषाध्यक्ष – सुनील चौहान ।
कार्यालय मंत्री- पंकज पांडे.
जिला विधि प्रकोष्ठ मोहनलाल यादव,
मीडिया प्रभारी – रोहित अवस्थी।
सहमीडीया प्रभारी- संतोष उइके,
जिला कार्यकारी सदस्य – दीपेश यादव, शिवप्रकाश शर्मा, श्रीमती सुषमा चौबे, दशरथ सिंह ठाकुर।
जिला संयोजक पर्यावरण मंच – विनोद सिंह चौहान।
जिला संयोजक सर्वधर्म समादर मंच- अजय जैन।