नर्मदापुरम / मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता का देवलोकगमन पर शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और उज्जैन पहुंचकर स्व. पूनमचंद यादव को विनम्र पुष्पांजलि भी अर्पित की। इस अवसर पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे नर्मदापुरम से राज्यसभा सांसद माया नारोलिया , भाजपा नेता शंभू सिंह भाटी, ग्राम बाबरी के भाजपा नेता एवं पूर्व सरंपच नरहरि पटेल , नीरजा फौजदार , राजेश तिवारी, विकास नारोलिया सहित अनेक भाजपा नेताओं ने परिवार को दुख सहन करने की क्षमता ईश्वर से प्रदान करने की प्रार्थना की । इस अवसर पर श्रीमति नारोलिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के पिता बेहद ही कर्मठ ईमानदार और सदाचारी थे । वहीं शंभू सिंह भाटी ने कहा कि उनके द्वारा प्रद्दत गुणों को साफ तौर से मुख्यमंत्री में देखा जा सकता है । वो लगातार आम जनता और गरीब कल्याण के कार्यों में प्रयासरथ रहते है । श्री भाटी ने कहा कि पिता का इस दुनिया से जाना पुत्र के लिए सबसे कठिन समय होता है । हम दुख की घड़ी में मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ है । मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वह पुज्यनीय पिता जी को श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को गहन दुख सहने की क्षमता दे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722