बानापुरा / सिवनी मालवा जिला नर्मदा पुरम तहसील सिवनी मालवा की उपनगरी बानापुरा नए बस स्टैंड पर बाबा रामदेव होर्डिंग लगी हुई थी। जिसे नगर पालिका प्रशासन के कर्मचारियों ने नीचे गिराकर होडिंग पर लगे बैनरों को फाड़ा एवं बाबा रामदेव की बनी फोटो को भी फाड़ा जिसे देख नागरिकों में आक्रोश हुआ एवं नगर पालिका के कर्मचारियों को नागरिकों ने रोकने का प्रयास किया एवं श्रद्धालुओं की भावना को ठेस पहुंचाने का कार्य किए जाने पर नागरिकों ने विरोध जताया एवं बानापुरा सिवनी मालवा के नागरिक एवं अग्रवाल समाज सिवनी मालवा थाना पहुंचे एवं दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। बता दे कि दिनाक 05/09/2024 को बाबा का जन्म उत्सव मनाया गया था। जिसमें क्षेत्र के लगभग 50 हजार भक्तो द्वारा बडे हर्षो उल्लास से बाबा का जन्म दिन बनाया गया दिनांक 13 सितम्बर को बाबा की भव्य शोभा यात्रा हनुमान मंदिरं से चलकर बाबा मदिंर परिसर भीलट देव तक निकाली जावेगी । शहर में बाबा की भक्ति ने पोस्टर लगाये गये है। जिसकी अनुमति शासन से विधिवत ली गई है । दिनांक 07/09/2024 दोपहर 3:40 पर नगरपालिका सीएमओ के कहने पर हेमतं चौकसे अपने अन्य नगर पालिका के साथियो के साथ बानापुरा नया बस स्टैण्ड के सामने एक होर्डिंग लगा हुआ था। जिस पर बाबा रामदेव का चित्र भी बना हुआ होर्डिंग को नीचे गिरा कर पैरो से बाबा के चित्र को क्षति पहुचाई गई। भक्तो की धार्मिक भावनाओ का आहत हुआ है, धार्मिक भावनाओ को क्षति पहुचाने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध दण्डत्मक कार्यवाही करने की मांग की गई। खैर मामले की वजह जो भी हैं पुलिस उसकी जांच करेगी।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722