नर्मदापुरम / अखिल विश्व गायत्री परिवार नर्मदापुरम के द्वारा दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा पर्व बड़े हर्ष उल्लास के साथ गायत्री शक्तिपीठ नर्मदापुरम में मनाया गया। प्रथम दिवस 9 जुलाई को प्रातः 6:00 बजे से गायत्री महामंत्र का अखंड जाप सभी साधकों ने गायत्री शक्तिपीठ पर किया तथा द्वितीय दिवस गुरु पूर्णिमा पर्व पर प्रातः 8:00 बजे से पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ सेठानी घाट नर्मदा पुरम में किया गया। जिसमें विभिन्न संस्कार गुरु दीक्षा संस्कार सहित नामकरण संस्कार, जन्म दिवस संस्कार आदि संस्कार संपन्न कराए गए। लगभग 165 परिजनों द्वारा संस्कार कराए गए एवं सभी परिजनों के द्वारा विश्व कल्याण की प्रार्थना करते हुए मां गायत्री को आहुतियां समर्पित की गई। परम पूज्य गुरुदेव वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं परम वंदनीय माताजी के निर्धारित अनुशासन पर चलने का संकल्प गायत्री परिजनो ने लिया । यज्ञ उपरांत सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722