नर्मदापुरम / स्थानीय भीलपुरा निवासी अमृत लाल दुबे जिन्हें सभी लोग मंझले भैया के नाम से भी जानते थे। सेक्युरिटी पेपर मिल से सेवानिवृत्त श्री दुबे समाज सेवा के कार्यों से जुड़े रहे। तथा सभी को सहयोग व सहायता प्रदान कर हर संभव मदद किया करते थे। अमृत लाल दुबे काफी समय से बीमारी चल रहे थे, विगत दिवस इनका शहर के निजी अस्पताल में इलाज के चलते निधन हो गया। श्री दुबे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। परिवार से जुड़े डॉ. हरिओम दीक्षित ने बताया कि श्री दुबे को स्थानीय शांतिधाम में उनके पुत्र राकेश दुबे, मुकेश दुबे, मीतेश दुबे ने मुखाग्नि दी। तत्पश्चात् गणमान्य नागरिक व सामाजिक लोगों, रिस्तेदारों ने श्रृद्धा सुमन अर्पित किए।