टीकमगढ़। पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने 28.09.2024 की देर रात थाना बल्देवगढ़, बुढ़ेरा और थाना बड़ागांव का औचक निरीक्षण किया। इसी क्रम में एसडीओपी जतारा, श्री अभिषेक गौतम ने थाना लिधौरा और थाना चंदेरा का निरीक्षण किया। वरिष्ठ अधिकारियों ने थानों का निरीक्षण कर रात्रि गश्त को चेक किया और थानों पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवम कर्मचारियों की गणना ली। उन्होंने कर्मचारियों को सतर्क रहकर गश्त करने और वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के बिना थाना मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए। इसके साथ ही थाने के मालखाने, पेंडेंसी, गुंडा-बदमाश रजिस्टर, हवालात, बाथरूम, सीसीटीवी कैमरों और सीसीटीएनएस एंट्री की जांच की। सभी रजिस्टरों को अपडेट रखने, साफ-सफाई और पानी की व्यवस्था सही रखने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस कर्मचारियों को थाने में नियमित रूप से वर्दी में रहने के लिए भी कहा गया। थाना क्षेत्र के गुंडा-बदमाशों, निगरानी बदमाशों, संदिग्ध व्यक्तियों और बाहरी लोगों पर नजर रखने और आवश्यक कार्रवाई करने किए निर्देशित किया गया । महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने और उनके साथ अच्छा व्यवहार करने की समझाइश दी गई । डायल 100 वाहनों की जांच कर डायल 100 कर्मचारियों को इवेंट पर तुरंत कार्रवाई करने और रिकॉर्डिंग करने के निर्देश दिए गए। पुलिस कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनी गईं और उनके समाधान के प्रयास किए गए।