पचमढ़ी / नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शांतिकुंज हरिद्वार के एवं गायत्री शक्तिपीठ नर्मदा पुरम के मार्गदर्शन एवं गायत्री प्रज्ञा पीठ पचमढ़ी के द्वारा एक नशा मुक्ति विशाल रैली निकाली गई। जिसमें शहर के सभी विद्यालयों के छात्र , छात्राएं, शिक्षक गण, गणमान्य नागरिक एवं गायत्री परिवार के सभी भाइयों, बहनों के द्वारा बढ़ चढ़कर रैली में अपना सहयोग प्रदान किया गया। रैली पूरे पचमढ़ी शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई राम मंदिर गांधी चौक पहुंची। मार्ग में जगह-जगह रैली का स्वागत किया गया। इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ नर्मदापुरम के परिजन ओपी गौर, यूके सिंह ने संबोधित किया एवं अंबे माई पचमढ़ी पुजारी प्रशांत पटेरिया के द्वारा भी उपस्थित परिजनों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया गया। गायत्री प्रज्ञा पीठ अध्यक्ष संदीप गुप्ता के द्वारा सभी को आने वाले समय में नशा नहीं करने की अपील की गई। नगर थाना प्रभारी को गायत्री परिवार के द्वारा एक ज्ञापन दिया गया कि शहर में नशा युक्त पदार्थ का विक्रय पर प्रतिबंध लगाएं। रैली में उपस्थित सभी परिजनों को युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी चंद्र मोहन गौर के द्वारा संकल्प दिलाया गया। नर्मदापुरम से परशुराम बतोसिया, सेमरी से बलराम साहू एवं पचमढ़ी प्रज्ञापीठ पचमढ़ी के संजय कोरी, रमेश त्रिपाठी, अंकित शुक्ला, श्री कृष्ण ठाकुर, बेबी नागवंशी, माया बैरागी, हेमा चिल्हाटे, सुनीता डाकोर एवं सभी प्रज्ञा मंडल तथा महिला मंडल का विशेष सहयोग रहा। पूरा आयोजन गायत्री प्रज्ञा पीठ पचमढ़ी की संरक्षक श्रीमती राजरानी गुप्ता के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722