नर्मदापुरम / अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित डेहरिया और सहायक संचालक व्ही पी गौर के मार्गदर्शन में वन स्टाप सेटर में योग दिवस मनाया गया। इसमें योग प्रशिक्षिका श्रीमती जया चौहान ने योग आसन से होने वाले लाभ की जानकारी दी तथा वन स्टाप सेंटर के कर्मचारियों तथा हितग्रहियों को योग आसन कराये।