नर्मदापुरम / आज शनिवार को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2025 के अवसर पर मध्यप्रदेश भवन नई दिल्ली में आयोजित “योग संगम” कार्यक्रम में सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने योगाभ्यास किया। विधायक विजयपाल सिंह ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि मनुष्य को स्वस्थ जीवन, शांत मन एवं निरोगी शरीर के लिए योग को दिनचर्या का अटूट हिस्सा बनाएं रखना बहुत आवश्यक है। विधायक विजयपाल सिंह ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व कल्याण के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग की अलख जगाकर विश्व बंधुत्व की भावना को प्रबल बनाया है। विधायक विजयपाल सिंह ने बताया कि अत्यंत आवश्यक पारिवारिक कार्य में शामिल होने के कारण मध्यप्रदेश भवन नई दिल्ली में आयोजित “योग संगम” कार्यक्रम में योगाभ्यास किया। सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह ने प्रदेशवासियों और नर्मदापुरम जिले वासियों एवं योग साधकों को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722