टीकमगढ़। जिले की मोहनगढ़ तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचयात बरेठी पहुंचकर ग्राम पंचायत के लोगों की समस्याओं को सुनकर पंचायत के सैकड़ो लोगों के साथ मोहनगढ़ तहसील पहुचकर जिला प्रशासन के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जहां ग्राम पंचयात बरेठी की प्रमुख तीन समस्याओं से जिला प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया एवं पंचायत वासियों की समस्याओं को लेकर प्रशासन को चेतावनी भी दी कि अगर प्रशासन द्वारा 15 दिवस के अंदर कोई कार्यवाही इस ओर नहीं की जाती है तो आने वाले समय में ग्राम पंचायत के लोगों के साथ-साथ हम सभी धरना आंदोलन कर सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि समाजसेवी एवं कांग्रेसी युवा नेता जितेंद्र जैन क्रांतिकारी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत बरेठी के सेकंड लोगों ने मोहनगढ़ तहसीलदार को जिला कलेक्टर के नाम अपनी पंचायत की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा 1 ग्राम पंचयात बरेठी ग्राम के मुख्य मार्ग से पहाड़ी का सम्पूर्ण पानी लोगो के दरवाजे से निकलता है मान्यवर पानी का बहाब इतना तेज होता है जिससे लोगों के घरों में पानी भर जाता है जिससे कई घर गिर चुके हैं जन मानस को बरसात के समय लगभग 4 माह आने-जाने में हर समय जान का जोखिम का खतरा बना रहता है समय रहते अगर दाशय पहाड़ के पानी की निकासी की व्यवस्था कहीं और से नहीं की गई तो निश्चित रूप से कोई दुर्घटना घट सकती है जिसका जिम्मेदार स्वयं प्रशासन होगा।
2 बरसात एवं घरो में पानी भरने के दौरान जिन लोगों के घर गिरने के साथ-साथ जो आर्थिक हानि हुई है उनकी जांच कर प्रशासन उचित मुआवजा प्रदान करे।
3 ग्राम पंचायत बरेठी में प्रधान मंत्री आवास योजना के अन्तर्गत कुटीर वितरण के संबंध में जो घोटाले हुए है उसकी निष्पक्ष जाँच कर जरूरत मंद व्यक्तियों को कुटीर का लाभ प्रदान किया जाए।
और इस ओर शीघ्र कार्यवाही किए जाने की मांग भी की ज्ञापन के दौरान कांग्रेसी युवा नेता एवं समाज सेवी जितेंद्र जैन क्रांतिकारी व उनके सहयोगियों सहित ग्रामीण राजेश वंशकार,रोहित वंशकार,महेंद्र प्रजापति, संतोष नापित ,शैलेंद्र यादव, जितेंद्र, बिहारी, मुरली ,रानी, एवं पंचयात के सैकड़ों लोग शामिल थे। प्रेस को यह तमाम जानकारी जितेंद्र जैन क्रांतिकारी सहित ग्रामीणों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।