नर्मदापुरम / एन ई एस शिक्षा महाविद्यालय नर्मदापुरम में स्वच्छता ही सेवा स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के तहत स्वच्छ भारत अभियान के 10 वर्ष पूर्ण होने पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले राष्ट्रव्यापी स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 01 अक्टूबर को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय नर्मदापुरम , शासकीय नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम एवं एन, ई, एस, शिक्षा महाविद्यालय नर्मदापुरम के सयुक्त तत्वाधान में स्वयं सेवकों ने सतरस्ते नर्मदापुरम में आस-पास में स्वच्छता ही सेवा रैली निकालकर साथ ही यत्र तत्र पड़े प्लास्टिक की थैली, अपशिष्ट कचरा को एकत्रित कर नगरपालिका के वाहन में डालकर कर स्वच्छ भारत का संदेश दिया। राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी निभाते हुए स्वच्छता ही सेवा रैली निकाली। विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता को जनमानस में फैलने का काम किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राध्यापिका श्रीमती निधि तिवारी और डॉ. सीमा बहोरे और महाविद्यालय के स्वयं सेवक उपस्थित थी।