इटारसी : अखिल भारत हिन्दू महासभा इटारसी नगर द्वारा प्रकृति का उत्सव एवं सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा में शामिल होकर छठी मैया की वंदना कर उत्तर भारतीय लोगों का अभिवादन कर स्वागत किया। उल्लेखनीय की इटारसी पथरौटा के बीच नहर पर स्थित पूजा स्थल पर भव्य आयोजन किया गया था जिसमें उत्तर भारत के बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश के लोगों द्वारा छठ व्रत रखकर उत्सव मनाया गया। छठ पर्व के एक दिन पूर्व डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया गया एवं छट पर पर्व पर अलसुबह सूर्योदय को अर्ध्य देकर सूर्य उपासना की गई।
पर्व के दोनों दिन अखिल भारत हिंदू महासभा नगर इटारसी के नगर अध्यक्ष जितेंद्र मालवीय के साथ सभी लोगों उपस्थित रहे। इस दौरान अखिल भारत हिंदू महासभा के द्वारा उत्तर भारतीय लोगों का स्वागत, अभिवादन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश सद्स्यता कार्यालय प्रभारी डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि छठ पर्व प्रकृति की पूजा है जो कि हमारे देव उठनी ग्यारस की शुरुआत प्रारंभ करता है और हमारे हिंदू धर्म के आज से उत्सव प्रारंभ हो जाते हैं। इस दौरान अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश महामंत्री कन्हैयालाल रैकवार ने बताया कि छठ पूजा का महत्व हिंदू धर्म के लिए बहुत प्राचीन हैं। त्रेतायुग में माता सीता और द्वापर युग में द्रौपदी ने भी यह व्रत रखा था। छठ का व्रत रामायण की कहानी के अनुसार जब रावण का वध करके श्री राम देवी सीता माता और लक्ष्मण जी के साथ अयोध्या वापस लौटे थे, तो माता सीता ने कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी को व्रत रखकर कुल की सुख-शांति के लिए षष्ठी देवी और सूर्यदेव की आराधना की थी। हिंदू महासभा के राजनीतिक सलाहकार पं बालमुकुंद शास्त्री ने कहा कि इटारसी शहर में यह पर्व उत्तर भारतीयों के साथ-साथ इटारसी के लोग भी बड़े धूमधाम के साथ मानते हैं। हजारों की संख्या में यह उत्सव देखने के लिए लोग आते हैं ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722