टीकमगढ़। ईश्वर कब कहाँ और किस रूप में आ जाए कोई नही जानता है। हमें हमेशा जरूरतमंदों, भूखे और प्यासों की चिंता और मदद करनी चाहिए। नर के रूप ने कब नारायण आपके सामने आ जाए कहा नही जा सकता। यह विचार प्याऊ पर पानी पिलाने पहुंची आनंदपुर आश्रम की साध्वी बाईजी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि मानवीय संवेदना समिति के सभी सदस्य जिस तरह से प्यासों को पानी पिला रहे है यह अनुकर्णीय कार्य है, लोगों को भी अपने दुकान, मकान पर प्यासों के लिए पानी की व्यवस्था करनी चाहिए। निः स्वार्थ भाव से प्यासों को पानी पिलाने का कार्य रहे समिति के सभी सदस्यों को मेरा आशीर्वाद है।
इस अवसर पर मीणा नावनी, रजनी लालवानी, मधु नावानी, मंजू मीरचंदानी निशा भागवानी सहित शिष्य मंडल और समिति के मनीराम कठैल, इरफान अहमद, देवेंद्र योगी, स्वतंत्र कुमार जैन, रमेश खरे, ओपी खरे, दिप्पू सोनी आदि उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722