नर्मदापुरम / मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद नर्मदापुरम की नवांकुर संस्था श्री श्री वेद विज्ञान विद्यापीठ संस्था ने रोहना को आदर्श ग्राम बनाने के लिए की बैठक हुई। जन अभियान परिषद नर्मदापुरम के द्वारा आदर्श ग्राम के लिए रोहना में आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम रोहना को आदर्श ग्राम के लिए नवांकुर संस्था श्री श्री वेद विज्ञान विद्यापीठ संस्था सेक्टर रोहना के कार्यक्रम समन्वयक साहिल तिलोटिया ने बताया कि कार्यक्रम जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक पवन सहगल के मार्गदर्शन में हुआ। बैठक में ग्राम को आदर्श बनाने के लिए सभी ग्रामीणों से सुझाव लिए गए। बैठक में ग्राम विकास प्रस्फुटन के अध्यक्ष कल्याण राजपूत सचिव विनोद साहू , जन अभियान परिषद नर्मदापुरम परामर्शदाता नेहा तिवारी,अशोक सोनी, सुभाष गोस्वामी, रूपाली हरियाले, सुनील साहू एवं सभी ग्रामीणों ने रोहना को आदर्श ग्राम बनाने के लिए योजना तैयार की । ब्लॉक समन्वयक विवेक मालवीय ने कहा कि आदर्श ग्राम योजना का उद्देश्य गांवों का सर्वांगीण विकास करके जैविक कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण, नशा मुक्त गांव, आजीविका आदि विभिन्न क्षेत्रों का समेकित विकास करना है। वही सैक्टर प्रभारी साहिल तिलोटिया ने कहा कि गांव को आदर्श बनाने के लिए आवश्यक है कि ग्रामीण पहले खुद आदर्श बनें। गांव में जल संरक्षण व प्लास्टिक से मुक्त गांव हो सभी ग्रामीणों से आदर्श ग्राम के लिए सहयोग के लिए अपील की गई।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722