नर्मदापुरम/कन्हैया लाल वर्मा/सेंट चार्ल्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नर्मदापुरम वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की बेला में तारोत्सव मनाया गया
नर्मदापुरम जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पीयूष शर्मा ,डॉक्टर अतुल सेठ जी , श्री राजेश शर्मा , श्री कमल सिंह पूर्व सरपंच कन्हैया लाल वर्मा सिस्टर फ्लोरीन, सिस्टर वेरोनिका मौजूद रहे इनकी गोरवान्वित उपस्थित के समक्ष सेंट चार्ल्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी रोमांचित प्रस्तुति से सभी का हृदय मोह लिया। जिसमें 2000 से अधिक पालक गणो की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीयूष शर्मा ने अपने उदघोषण में सभी शिक्षक व विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया ।कार्यक्रम के अंत में शाला प्राचार्य सिस्टर विनूथा एवं उपप्राचार्य सिस्टर जोसफिन ने सभी गणमान्य अतिथियों एवं पालक गणो के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722