नर्मदापुरम / जय हो समिति द्वारा आयोजित नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान का 253वा सप्ताह स्थानीय विवेकानंद घाट में मनाया गया। यह अभियान नर्मदा नदी के घाटों की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाया जा रहा है, जिसमें स्थानीय समुदाय की भागीदारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। समिति के सदस्य और स्वच्छता कार्यकर्ताओं द्वारा हर सप्ताह विभिन्न घाटों पर सफाई अभियान चलाया जाता है और साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी फैलाई जाती है। इस अभियान का उद्देश्य नर्मदा नदी को साफ रखना, जल जीवन को सुरक्षित रखना और लोगों में स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी का अहसास दिलाना है। यह अभियान पिछले कई वर्षों से निरंतर चल रहा है और नर्मदा घाटों पर स्वच्छता बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। सफाई करने वालों में समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय सहित समिति के सदस्य जतिन यादव, संजु प्रजापति, सागर पटैल, पुष्पेश राय, तरूण यादव, अनुराग यादव, प्रथम बाबरिया अनुराग वर्मा, कौशिक बावरिया, सौरभ वर्मा, रोहित मालवीय, राम रजक, संजय मालवीय, विकास गुप्ता, विशाल बावरिया, गणेश यादव उपस्थित रहे।
Services And Contact
Latest News
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722