टीकमगढ़। मध्य प्रदेश संविदा एवं ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ इंटक के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष एल.के.दुबे के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विद्युत संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित भर्ती में विद्युत कंपनियों द्वारा स्थान न देने पर होने वाले विशाल प्रदर्शन को लेकर संगठन ने आगाज किया। म.प्र.संविदा एवं ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष विद्या कांत मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में तथा संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री प्रतीक द्ववेदी की अध्यक्षता एवं अभिषेक राजपूत के विशिष्ट आतिथ्य, ग्वालियर शाखा अध्यक्ष रामबाबू बंशकार,डबरा शाखा अध्यक्ष आशीष शर्मा, ग्वालियर शाखा उपाध्यक्ष रणवीर शुक्ला, प्रदेश मंत्री अवधेश राणा ,जनक किरार जी श्री सुनील कुमार झा जी, अनिल बाथम की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
टीकमगढ़ शाखा अध्यक्ष राजेश कुमार रजक के संयोजन में सैकड़ों कर्मचारियों ने सम्मिलित होकर संगठन की आवाज बुलंद करते हुए एक जुट होकर भोपाल में संगठन द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन ज्ञापन कार्यक्रम में उपस्थित होकर सम्मिलित होने का संकल्प लिया । साथ ही प्रदेशाध्यक्ष एल.के.दुबे की आवाज़ को भोपाल में बुलंद करने के लिए कृत संकल्पित हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री राजेश कुमार रजक जी द्वारा स्वयं किया गया। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश संविदा एवं ठेका श्रमिक कर्मचारी संघ इंटक का अपनी मांगों को लेकर एक वृहद आंदोलन आगामी 12 जनवरी 2025 को भोपाल में आयोजित होगा जिसकी तैयारी को लेकर संघ द्वारा जोरों पर तैयारी की जा रही हैं और भोपाल जाने के लिए जगह-जगह संगठन अपनी बैठकें कर तैयारियां कर रहा है।
प्रेस को यह तमाम जानकारी बिजली विभाग जिला टीकमगढ़ के आउटसोर्स कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार रजक ने व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722