नर्मदापुरम / शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में दिनांक 6 जनवरी 2025 को संभाग स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संभाग भर के विभिन्न महाविद्यालय के विद्यार्थियों में सहभागिता की एवं अपने ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामान्य ज्ञान हमें दुनिया के अलग-अलग हिस्सों और घटनाओं की जानकारी देता है। यह हमें हमारी संस्कृति , परंपरा, घटनाक्रम, सामाजिक परिवर्तन , समसामयिकी, राजनीति, सामाजिक , घटनाओं से जोड़ता है एवं हमारा ज्ञानवर्धक करता है। सामान्य ज्ञान हमारे मस्तिष्क की कोशिकाओं को सक्रिय कर स्मरण शक्ति को बढ़ाता है।भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शासकीय जे एच महाविद्यालय बैतूल के आकाश दुबे , द्वितीय स्थान पर शासकीय महाविद्यालय सारणी के पिंटू शीलू एवं तृतीय स्थान पर एमजीएम इटारसी की श्रद्धा यादव रही। इस अवसर पर डॉ. चंद्रशेखर राज, शैलेंद्र तिवारी, अजय तिवारी, डॉ. प्रीति मालवीय ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ. पी आर मानकर ने प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को ट्रॉफी एवं सहभागिता करने वाले विद्यार्थियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया । कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. रागिनी सिकरवार ने एवं आभार डॉ. रामबाबू मेहर ने किया । कार्यक्रम में डॉ. आरबी शाह , श्रीमती आभा वाधवा, डॉ. निशा रिछारिया, श्रीमती प्रीति ठाकुर, डॉ. कीर्ति दीक्षित, डॉ. श्रद्धा गुप्ता, डॉ. हेमंत चौधरी , कुमारी कृतिका परसाई , श्रीमती प्रीति मालवीय महाविद्यालय स्टाफ एवं भारी संख्या में छात्राएं उपस्थिति रही।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722