सिवनी मालवा / लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम के निर्देशानुसार संकुल केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिरनखेड़ा के अंतर्गत आने वाले हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में पढ़ने वाले नियमित शिक्षकों को टैबलेट का द्वितीय प्रशिक्षण संकुल स्तर पर दो पारियों में दिया गया। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोमलवाड़ा शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हिरनखेड़ा तथा शासकीय हाई स्कूल मकोडिया के शिक्षक प्रशिक्षण में शामिल हुए मास्टर ट्रेनर्स हरि परेवा एवं अखिलेश यादव द्वारा प्रशिक्षण के संबंध में स्मार्ट टीवी पर प्रोजेक्ट वर्क टैबलेट में फाइल मैनेजमेंट, टैबलेट में डाउनलोड डिजिटल कंटेंट को ओटीजी केबल से पेन ड्राइव में कॉपी करना, गूगल फॉर्म बनाना, साइबर सुरक्षा तथा स्क्रीन मिररिंग के बारे में सामूहिक चर्चा करके प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत प्रत्येक शिक्षकों से प्रशिक्षण के संबंध में फीडबैक लिया गया। टॉपिक पर शिक्षकों की समझ विकसित होने के संबंध में संक्षिप्त विवरण सीखी गई तकनीकी के उपयोग में टैबलेट को कक्षा शिक्षण में किस प्रकार उपयोग करने के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में साइबर जगत में सुरक्षा के संबंध में बताया गया खतरों के प्रति अति संवेदनशीलता की पहचान, जोखिम की पहचान और सुरक्षा उपायों को विकसित करना, संवेदनशील डेटा की सुरक्षा, साइबर सुरक्षा घटनाओं का आकलन करना और इससे उभरना हित धारकों को प्रशिक्षित करना के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में संकुल प्राचार्य राकेश साहू, राममोहन रघुवंशी, राजेश कुमार देवडिया, वीरेंद्र यादव, नरेश सेन, शैलेंद्र रामटेके, विकास दीक्षित, साधना रघुवंशी, प्रतिभा नामदेव, लखनलाल सुलेखिया, अर्चना खरे आदि शिक्षक उपस्थित थे।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722