नर्मदापुरम / आज हमारा गांव संगठन मध्यप्रदेश की प्रदेशकार्य समिति की बैठक नर्मदापुरम के केसला ब्लॉक के गुरूकृपा रिसोर्ट में संपन हुआ । जिसमें प्रदेश संयोजक दुर्गेश धुर्वे ने संगठन का विस्तार करते हुए राघवेंद्र भलावी छिन्दवाड़ा को प्रदेश सचिव बनाया, साथ ही रंजीत सर्राटी अनूपपुर को प्रदेश खेल प्रमुख नियुक्त किया गया। प्रदेश संयोजक दुर्गेश धुर्वे ने कहा कि प्रदेश में हो रहे आदिवासियो पर अत्याचार के ख़िलाफ़ आवाज मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध है शासन प्रशासन की लापरवाही को बर्दास्त नहीं किया जाएगा प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह मरकाम ने कहा ज़िला उमरिया में प्रधानमंत्री आवास घोटाला करने वाले कर्मचारियों पर FIR के बावजूद गिरफ़्तारी नहीं किया और ना ही उन्हें बर्खास्त किया गया। यदि जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं हुआ तो हमारा गाँव संगठन संपूर्ण मध्यप्रदेश में आंदोलन किया जायेगा । प्रदेश संस्कृति प्रमुख शिवकुमार कुंजाम ने कहा आदिवासियो की संस्कृति ख़तरे में जिसको बचाने के संगठन प्रदेश भर में सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित करके आदिवासी संस्कृति बचाने का काम करेंगे। बैठक में हमारा गांव संगठन के संस्थापक सदस्य रवि , संगठन के प्रदेश संयोजक दुर्गेश धुर्वे, प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह मरकाम, प्रदेश सचिव राघवेंद्र भलावी , कार्यकारी अध्यक्ष उजियार सिंह धुर्वे , संस्कृति प्रमुख शिवकुमार कुंजाम, योजना प्रमुख मूलाजी नर्रे सहित उमरिया, मण्डला, शहडोल, सीधी, बैतूल, छिन्दवाड़ा, डिंडोरी, पांडुरना, अनूपपुर, सहित एक दर्जन से अधिक ज़िले के हमारा गांव संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722