नर्मदापुरम / शहर की पॉश कॉलोनी कमिश्नर कॉलोनी में स्ट्रीट डॉग का आतंक। पिता-पुत्र सहित एक महिला और अन्य को काटा। कुत्ते के काटने से चार लोग जख्मी। घायलों में पंकज मेहरा, संमता श्रीवास्तव, गौरव दुबे, व्यान मेहरा शामिल। सभी जिला अस्पताल इलाज करने पहुंचे। शहर में चारों तरफ स्ट्रीट डॉग बनाकर घूमते हैं, लोगों को घायल कर देते हैं, कई बार तो स्ट्रीट डॉग झुण्ड बना कर मोटरसाइकिल सवार के पीछे दौड़ते हैं एवं शहर में पूर्व में भी इसी तरह की कई घटनाएं हो चुकी है।