नर्मदापुरम / पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देश के पालन में शहर में मोटर साइकिल में मॉडिफाइड साइलेंसर के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा पिछले दिनों अभियान चलाया गया एवं चालानी कार्यवाही कर न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत किया गया था। न्यायालय द्वारा उक्त प्रकार की मोटर साइकिलों पर भारी जुर्माना लगाया गया था। न्यायालय द्वारा वाहन जुर्माना उपरांत छोड़ा गया था किंतु अवैधानिक साइलेंसर जप्त कर रखे गए थे। न्यायालय के आदेश पालन में उक्त जप्तशुदा साइलेंसर का नष्टीकरण यातायात पुलिस नर्मदापुरम द्वारा आज दिनांक 09- 01- 25 को टैक्सी स्टैंड पर किया गया। यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि 36 मॉडिफाइड साइलेंसर और 19 हूटर का रोलर चला कर नष्टीकरण किया गया है। इन पर कुल 1, 33, 500 रुपए जुर्माना हो चुका है। उल्लेखनीय है कि यातायात पुलिस द्वारा यह कार्यवाही पहली बार की गई है। नष्टीकरण की कार्यवाही के दौरान SDOP नर्मदापुरम, सूबेदार विनय अडलक और SI सुनील घावरी उपस्थित रहे। उक्त कार्यवाही का उद्देश्य समाज व आमजनों में यातायात जागरूकता व यातायात नियमों का पालन करने का संदेश देना है । इसके अतिरिक्त मॉडिफाइड सायलेंसरों के द्वारा ध्वनि प्रदूषण व हुड़दंग करने वाले वाहन चालकों को सचेत करना है। भविष्य में भी यातायात पुलिस नर्मदापुरम द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी ।