टीकमगढ़ । राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बौद्धिक निशक्तता एवं बच्चों की अन्य व्यावहारिक समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जागरूक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसके चलते टीकमगढ़ जिले में भी अंकेक्षक और उनके सहयोगी टीम द्वारा जगह-जगह पहुंचकर ग्रामीण अंचलों में इस ओर लोगों को जागरूकता दी जा रही है शुक्रवार 10 जनवरी 2025 को यह टीम जिला मुख्यालय के नजदीक सिद्ध शक्तिपीठ बगाज माता मंदिर प्रांगण में पहुंची जहां टीम की आकांक्षा ने लोगों को एकत्रित कर बैनर पोस्टर और मौखिक रूप से इस और जागरूक किया आकांक्षा ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर शोभाराम रोशन के मार्गदर्शन में एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉक्टर धीरेंद्र यादव के निर्देशन में यह जागरूकता जगह-जगह दी जा रही है और लोगों को जागरूक किया जा रहा है इस मौके पर मंदिर प्रांगण में आए अनेक दर्शनार्थियों सहित इस क्षेत्र की आशा सुपरवाइजर श्रीमती संतोषी विश्वकर्मा सहित टीम की आकांक्षा और उनकी सहयोगी टीम मौजूद रही।