टीकमगढ़। 25 फरवरी 2025 केन्द्रीय सामजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाॅ वीरेन्द्र कुमार के मुख्य आतिथ्य में आज जनपद पंचायत टीकमगढ़ स्थित षिवधाम कुण्डेष्वर में आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री डाॅ कुमार ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
शिवधाम कुण्डेष्वर में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 50 जोड़ों ने सात फेरे लिये। विधि विधान से विवाह सम्मेलन संपन्न होने के पष्चात केन्द्रीय मंत्री डाॅ कुमार ने अतिथियों के साथ नव विवाहित जोड़ों को आर्षीवाद तथा नव जीवन प्रारंभ होने पर बधाई दी। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री डाॅ कुमार तथा अतिथियों द्वारा सभी दुल्हनों को शासन की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत 49 हजार रुपए का चेक तथा उपहार वितरित किये गये।
इस अवसर पर श्रीमती सरोज राजपूत सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा विवेक चतुर्वेदी अन्य जनप्रतिनिधिगण पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई एसडीएम टीकमगढ़ संजय कुमार दुबे जनपद पंचायत सीईओ आशीष अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी तथा नव विवाहित जोड़ों के परिजन तथा स्थानीयजन उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722