नर्मदापुरम : सोसाइटी फाॅर प्राइवेट स्कूल डाॅयरेक्टर्स ने 18 अक्टूबर को शहर इटारसी के सभी स्कूलों से सत्र् 20-21 और 21-22 की फीस प्रतिपूर्ति में शासन द्वारा लगातार भ्रमित किये जाने और बीच सत्र् में बच्चों व अभिभावकों को परेशान करने वाले तुगलकी फरमान 5वीं व 8वीं को बोर्ड किये जाने के विरोध में शहर इटारसी के सभी सीबीएसई व एम पी बोर्ड स्कूलों से बंद का आव्हान किया है । इसी कड़ी में सोहागपुर के अशासकीय शिक्षण संगठन द्वारा बंद को सफल बनाने की अपील की गई है और बंद को समर्थन दिया है । सिवनी मालवा में भी स्कूल संचालकों ने कल बंद का आह्वान किया है । सोपास प्रदेश के सदस्य प्रशांत जैन, इटारसी ब्लाॅक के अध्यक्ष संदीप तिवारी, अजय चौकसे, विजय मनवानी, दर्शन तिवारी, रितेश शर्मा व अन्य सभी संचालकों व संगठनों से अपील की है कि शिक्षा प्रशासन के इन तुगलकी फरमानों का विरोध करें और अपना अस्तित्व बनाये रखने अपने स्कूल संस्थानों को बंद कर सहयोग प्रदान करें ।