पथरोटा / अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में ग्राम पंचायत पथरोटा भवन में जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था नव अभ्युदय के द्वारा शासन की योजना के तहत आदर्श गाँव की परिकल्पना को साकार करने के लिए पथरौटा गांव का चयन किया गया है । जिसके चलते ग्राम पंचायत पथरोटा में जो महिलाएं इस कार्य को सार्थक करने में प्रयासरत हैं, उन सभी का सम्मान आज किया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता संघ इटारसी के वरिष्ठ एवं सचिव अधिवक्ता पारस जैन, अधिवक्ता आकांक्षा शर्मा, किशोर न्याय बोर्ड बैतूल सुमन सिंह एवं जन अभियान परिषद केसला के ब्लॉक समन्वयक विवेक मालवीय मौजूद रहे। शक्ति सम्मान की इस कड़ी में पथरोटा सरपंच डाली रामपाल भल्लावी, पंजाब नेशनल बैंक पथरौटा प्रबंधक सपना दियावार, उप स्वास्थ्य केंद्र सीएचओ तनुजा उईके, कृषि कर्मण अवार्ड विजेता शिवलता महतों, सहायक सचिव ज्योति चौधरी , मोबिलाइजर पूजा चौरे, सेवानिवृत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता गौरी बाई तामरे, स्व. सहायता समूह संचालिका कृष्णा चौरे, लोक सेवा केंद्र पुरानी इटारसी अस्मिता विश्वकर्मा, कंप्यूटर आपरेटर लोक सेवा केंद्र इटारसी कविता चौरे, सहायक उप निरीक्षक थाना पथरौटा रेखा मुनिया काकोड़िया का सम्मान टीका लगाकर पुष्प माला और प्रशस्ति पत्र देकर किया गया। सुमन सिंह ने उपस्थित महिलाओं को अपनी भूमिका अपने बच्चों के लिए और बढ़ने पर जोडर दिया क्योंकि जो बच्चे आज गलत रहा पर जा रहे हैं। उसमें कहीं ना कहीं हमारी माता की लापरवाही या संस्कार की कमी का अभाव देखा जाता है। इसलिए अपने सनातन धर्म के बारे में अपने बच्चों को अवश्य बताएं उनको अच्छे बुरे का ज्ञान दें, ताकि समाज में किसी भी अपराधिक गतिविधि का हिस्सा ना बने, इस ओर भी महिलाओं को अपने परिवार को सशक्त बनाने की बहुत आवश्यकता है। वहीं पारस जैन ने महिलाओं को उनके अधिकार बताते हुए हर तरह की मदद करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन शुभम टिकरिया के द्वारा किया गया और अंत में आभार वैंकेट चिमनिया के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को आयोजित करने में नव अभ्युदय संस्था के प्रभारी विकास और अजय वर्धन की अहम भूमिका रही। इस नारी सम्मान कार्यक्रम में पथरोटा ग्रामवासी भी उपस्थित रहे, सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722