नर्मदापुरम / मार्च के माह में शासन द्वारा जिला पंजीयक कार्यालय को छुट्टी के दिन भी खोलने के आदेश के बावजूद भी जिला मुख्यालय पर रविवार को जिला पंजीयक कार्यालय दोपहर के बाद बंद रहा । कई लोग रजिस्ट्री कराने आए वह वापस लौटते दिखे। जिला पंजीयक कार्यालय बंद होने के साथ-साथ सभी दस्तावेज लेखक के कार्यालय भी बंद रहे हैं। जिला पंचायत कार्यालय बंद होने से शासन को राज्य की काफी हानि होती है । इस संबंध में हमने जिला पंजीयक से मो. नं. 9826334774 पर बात करना चाहता तो उन्होंने हमारा फोन नहीं उठाया।