नर्मदापुरम / अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा दूज कार्यक्रम रविवार को मनाया जाएगा। कोरीघाट स्थित चित्रगुप्त मंदिर में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा भगवान चित्रगुप्त के मंदिर में दूज का कार्यक्रम श्रद्धा भक्ति से मनेगा। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सभी पदाधिकारी और सदस्यों से कहा है कि कार्यक्रम में रविवार को दोपहर 11 बजे कोरी घाट चित्रगुप्त मंदिर में भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चन में शामिल हों । होली के बाद दूज पर आयोजित इस कार्यक्रम में भगवान की पूजा पाठ कर धार्मिक कार्यक्रम होंगे। इस दौरान समाज के बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।